Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ धाम पहुंची पहली सेलिब्रेटी शिल्पा शेट्टी

देहरादून एयरपोर्ट के समीप जौलीग्रांट हेलीपैड से दो धामों के लिए शुक्रवार को हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई। जिसकी पहली उड़ान में जौलीग्रांट से शिल्पा शेट्टी उनकी बहन शमिता शेट्टी और उनका परिवार केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। जौलीग्रांट हेलीपैड से रुद्र रुद्राक्ष एविएशन कंपनी के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने दो धामों के लिए सेवाएं शुरू की हैं।केदारनाथ धाम के कपाट आज खुल चुके है। पहले श्रद्धालुओं के रूप में शिल्पा शेट्टी उनकी बहन शमिता शेट्टी उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्य बच्चों सहित इस हेलिकॉप्टर से केदारनाथ को रवाना हुए। शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार यहां होटल से छह गाड़ियों में सवार होकर जौलीग्रांट हेलीपैड पहुंचे। जिनमें से एक कार से शिल्पा शेट्टी भी हेलीपैड पहुंची। यहां से सभी लोग केदारनाथ को रवाना हुए।इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बिजली विभाग की लापरवाही से रेस्टोरेंट में भीषण आग, लाखों का नुकसान,देखे वीडियो

More in उत्तराखण्ड

Trending News