Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम पहुंचे केदारनाथ धाम ,निर्माण कार्यों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह बाबा केदारनाथ के दरबार पहुंचे और दर्शन किया। इसके बाद सीएम ने केदारपुरी में चल रे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। केदारनाथ आपदा के 10 साल पूरे हो चुके हैं। 16-17 जून 2013 को भीषण आपदा आई थी। आपदा के बाद से ही केदारनाथ को‌‌ सजाने संवारने का काम किया जा रहा है, सीएम धामी ने कहा कि निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। केदारपुरी का पुनर्निर्माण पीएम मोदी का ड्रीम‌ प्रोजेक्ट है लिहाजा इसे जल्द से जल्द पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

एक दशक पहले केदारनाथ में जल प्रलय के बाद पुनर्निर्माण कार्यों से केदारपुरी सज और संवर रही है। आपदा के बाद पहले चरण में 225 करोड़ रुपये के काम किए गए। अभी काफी कुछ होना बाकी है। आज शुक्रवार सुबह सीएम धामी स्थलीय निरीक्षण के केदारनाथ धाम पहुंचे। दूसरे चरण में 197 करोड़ रुपये की लागत से 21 निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा 148 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी। 16 जून 2013 को आई आपदा से केदारनाथ मंदिर को छोड़ कर बाकी सब कुछ ध्वस्त हो गया था। हजारों लोगों को आपदा में जान गंवानी पड़ी थी।

केदारनाथ पुनर्निर्माण तीन चरणों में शुरू किया गया। पहले चरण में मंदिर परिसर का विस्तार, संगम के समीप गोल प्लाजा और मंदिर परिसर तक जाने वाले रास्ते पर कटवा पत्थर बिछाया गया। साथ ही मंदाकिनी नदी के तट पर सुरक्षा कार्य, सेंट्रल स्ट्रीट, आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि, सरस्वती आस्था पथ व घाट, मंदिर परिसर के दोनों तरफ भवनों की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण, ध्यान गुफा का निर्माण किया गया। दूसरे चरण में 197 करोड़ रुपये की लागत के पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में हुआ भीषण सड़क हादसा : फॉक्सवैगन और ऑल्टो कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News