Connect with us

Uncategorized

आपदा के 26 दिन बाद शुरू हुई केदारनाथ की पैदल यात्रा

केदारनाथ आपदा के बाद से केदारनाथ पैदल यात्रा को बंद कर दिया गया था। अब आपदा के 26 दिन बाद केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू हो गई है। आज से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से धाम की पैदल यात्रा शुरू हो गई है। सोनप्रयाग से 180 यात्री पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो गई है। बता दें कि बीते 31 जुलाई को पैदल मार्ग पर बादल फटने की घटना के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन हो गया था। जिसके बाद पैदल मार्ग से यात्रा को रोक दिया गया था।सोनप्रयाग से प्रशासन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को यात्रा शुरू की गई। मंगलवार सुबह सात बजे से यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक कुल 400 यात्रियों को दर्शन के लिए भेजा गया था। शाम तक 180 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

More in Uncategorized

Trending News