Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ जाने वाले यात्री दें ध्यान, धाम में 24 घंटे बंद का ऐलान, ये है वजह

केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। केदारनाथ धाम में 24 घंटे बंद का ऐलान किया गया है। बंद के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

केदारनाथ धाम में 24 घंटे बंद का ऐलान
केदारनाथ धाम में व्यापार संघ का 24 घंटे बंद का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि 24 घंटे केदारनाथ धाम में दुकानें, ढाबे सभी बंद हैं।

अपनी मांगों को लेकर लोगों ने निकाला जुलूस
भूमि अधिग्रहण और नोटिस को लेकर केदारनाथ धाम में इस बंद का ऐलान किया गया है। व्यापार संघ के बंद बुलाने के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारियों, तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों ने यहां अपनी मांगों को लेकर सुबह केदारनाथ में जुलूस निकाला।

शासन, प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी
केदारनाथ में व्यापारियों और तीर्थपुरोहितों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि उन्होंने पुननिर्माण में सहयोग किया। लेकिन इसके बाद भी भूमि अधिग्रहण को लेकर अब तक स्पष्ट नीति नहीं बन पाई है। प्रशासन द्वारा उन्हें सरकारी भूमि में अतिक्रमण की बात कहकर नोटिस भेजे जा रहे हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in उत्तराखण्ड

Trending News