Uncategorized
केजरीवाल ने की छह घोषणाएं, कहा युवाओं के दर्द को देख उत्तराखंड में एक लाख नौकरीयां देंगे
हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में उनकी सरकार आएगी तो वह 24 घंटे 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के युवाओं का दर्द समझते हुए एक लाख युवाओं को नौकरी देगी। श्री केजरीवाल ने कहा कि आज वह तिरंगा संकल्प यात्रा से पूर्व 6 घोषणाएं कर रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से पलायन रोकने के लिए नौकरीयां दी जायेंगी।
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगारों को प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। जब तक उसे नौकरी नहीं मिलेगी तब तक भत्ते के रूप में प्रतिमाह ₹5000 दिया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपना मुख्यमंत्री श्री कोठियाल को प्रमोट किया है और कोटियाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास में आम आदमी पार्टी को एक बार मौका दें तो निश्चित तौर पर दिल्ली की तर्ज में उत्तराखंड का विकास किया जाएगा ।
श्री केजरीवाल आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने तिरंगा संकल्प यात्रा में भाग लेने से पूर्व पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड में युवाओं के दर्द को समझते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 6 घोषणा कर रही है। जिसे हर 6 महीने के अंदर पूरा करेगी । सभी बिंदुओं पर आम आदमी पार्टी सरकार आने पर अपना वादा निभाएगी प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार कुमाऊं मंडल प्रभारी भूपेश उपाध्याय सहित कई नेता उपस्थित थे।