Connect with us

उत्तराखण्ड

केमू बस का हुआ ब्रेक फेल, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी

अल्मोड़ा के भतरौंजखान-मोहान सड़क पर रामनगर से पिथौरागढ़ जा रही केमू की बस का अचानक से ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार केमू बस पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुई। भतरौंजखान-मोहान सड़क पर डभरा सौराल के पास अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया और चालक बस पर नियंत्रण नहीं पा सका, ब्रेक न लगने से बस अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से दौड़ने लगी। जैसे ही बस में सवार यात्रियों को ब्रेक फेल होने की जानकारी लगी तो चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की तेज रफ्तार बस सड़क पर ही पलट गई। सूचना पर केमू प्रबंधन ने मौके पर दूसरी बस भेजी और यात्री गंतव्य को रवाना हुए। -बीबी चंदोला, सुपरवाईजर, केमू प्रबंधन, अल्मोड़ा ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। बस सड़क पर ही पलट गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। दूसरी बस भेजकर यात्रियों को गंतव्य को भेजा गया। सभी बस नई हैं। यह तकनीकी खराबी थी।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  NDRF और विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस।

More in उत्तराखण्ड

Trending News