Uncategorized
केशव फिर हुए उग्र, कहा निर्माणाधीन कार्यों की हो जांच
अल्मोड़ा। समाजसेवी एवं यूकेडी के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने क्वारब खैरना मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यों की जांच करने की मांग की है।उन्होंने कहा आखिर निर्माणधीन पुल कैसे टूटा।
यूकेडी प्रवक्ता ने कहा इससे साफ जाहिर है की निर्माणाधीन सामग्री की गुणवत्ता सही नहीं थी। उन्होंने कहा इसकी तत्काल जांच की जानी चाहिए। कांडपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्यान केवल चुनाव तक ही है। उन्होंने तत्काल मांग की है कि खैरना से क्वारब तक जितने भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उनकी जांच की जाए। कहा निर्माणाधीन पुल में अगर सामग्री की गुणवत्ता सही होती, सरिया , सीमेंट सही से लगा होता तो यह पुल गिरती ही नहीं।