Connect with us

Uncategorized

खटीमा निवासी राजेन्द्र कापड़ी को मिला कार पर मोटरसाइकिल वाला चालान, विभाग से निरस्तीकरण की मांग

पर्वत प्रेरणा संवाददाता

खटीमा(उधामसिंह नगर)। एक अजीबो-गरीब मामले में खटीमा के नगला तराई निवासी राजेन्द्र कापड़ी को उनकी मारुति डिज़ायर कार (संख्या– UK06AU 9897) पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने का चालान जारी कर दिया गया। चालान की सूचना 16 नवंबर 2025 को उन्हें मोबाइल संदेश के माध्यम से मिली।

राजेन्द्र कापड़ी के अनुसार, जिस समय यह चालान जारी किया गया बताया जा रहा है, उस दौरान उनकी कार घर पर खड़ी थी। इसके बावजूद परिवहन विभाग द्वारा वाहन संख्या पर मोटरसाइकिल संबंधी उल्लंघन का चालान कर दिया गया। जारी चालान संख्या UP230497251116113334 दर्ज है।

प्रार्थी ने इस त्रुटि को गंभीर बताते हुए आयुक्त, परिवहन विभाग देहरादून को प्रार्थनापत्र भेजकर चालान को जांच कर निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह स्पष्ट रूप से तकनीकी या प्रबंधन संबंधी गलती है, जिसका किसी भी रूप में उनके वाहन या उनसे कोई संबंध नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की गलतियों से वाहन मालिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और विभाग को ऐसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। परिवहन विभाग से इस मामले पर प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  संपर्क क्रांति का संचालन सप्ताह में इन तीन दिन रहेगा बंद, जानिए अन्य ट्रेनों को लेकर भी रेलवे ने किया शेड्यूल जारी

More in Uncategorized

Trending News