Connect with us

कुमाऊँ

बेलपड़ाव के रिसोर्ट में कुक हत्याकांड का खुलासा,हत्यारोपी गिरफ्तार

कालाढूंगी। क्षेत्रांतर्गत रिजॉर्ट में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटों मे किया सफल अनावरण दरअसल अमन सैनी, पुत्र रामचन्द्र सैनी, निवासी जोगीपुरा रामनगर को “होटल कर्मी राजेन्द्र डोबाल, सुरेश सनवाल, पुष्कर धामी व मृतक गिरिश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा छोटी छोटी बातो को लेकर परेशान करने, मारपीट व लड़ाई झगड़ा करने को लेकर आए दिन परेशान किया जाता था, लिहाजा अमन सैनी ने अपनी शिकायत होटल स्वामी/मैनेजमेंट से ना करके स्वयं ही बदला लेने की ठान ली और अंजाम मौत तक जा पहुंचा।

चूंकि अभियुक्त ने गुस्से में अपने ही साथी की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली। 3 अगस्त 2022 को थाना कालाढूंगी में सूचना प्राप्त हुई कि बेलपड़ाव क्षेत्र अंतर्गत बक्सेन्ट रिसोर्ट पवलगढ़ बैलपड़ाव में गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, पुत्र दिनेश चन्द्र त्रिपाठी उम्र-54 वर्ष निवासी पवलगढ़ बैलपड़ाव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में लगी हुई थी। पंकज भट्ट, एसएसपी द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को उपरोक्त हत्याकांड के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।
सनसनीखेज हत्याकांड का अनावरण आज हरवंश सिंह, श्रीमान एस.पी. सिटी हल्द्वानी द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया।पुलिसटीम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी, उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी बैलपड़ाव),उ0नि0 विजय कुमार (चौकी प्रभारी कोटाबाग),उ0नि0 गगनदीप सिंह,कानि0 544 नापु0 गगनदीप सिंह,कानि0 286 नापु0 नसीम अहमद,कानि0 477 वीरेन्द्र रौतेला,कानि0 452 नापु0 रविन्द्र सिंह,कानि0 226 नापु0 लेखराज सिंह,कानि0 466 नापु0 मिथुन कुमार,कानि0 368 नापु0 जसवीर सिंह,कानि0 413 नापु0 अमरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000/- रुपये नकद धनराशि पारितोषित हेतु घोषणा की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर में आयुष ग्राम सैलानीगोठ का हुआ उद्घाटन,औषधि पौधों का रोपण के साथ पौधों का किया गया वितरण

More in कुमाऊँ

Trending News