उत्तराखण्ड
जानिए कितने हजार बूथों पर होगी वोटिंग कितने लाख देंगे वोट
प्रदेश में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कुछ ही समय बाद राज्य में आचार संहिता लगने वाली है राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुटा हुआ है। राज्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक वोटर हेल्पलाइन एप से वोटरों को ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं।उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी की जा रही है। चुनाव कोरोना गाइडलाइल के अनुसार ही कराए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 11 हज़ार 647 बूथ बनाये गए हैं। साथ ही 500 अतिरिक्त बूथ कोविड को देखते हुए बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2021 के हिसाब से राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 78 लाख 46 हज़ार है।जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजर आ रही हैं, निर्वाचन आयोग भी तेजी दिखाने जा रहा है। चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिससे चुनाव को सही ढंग से संपन्न कराया जा सके । इस बार चुनाव आयोग कुछ नई सुविधाएं और नियम भी लागू करने जा रहा है।
15 जनवरी 2021 से 12 अक्टूबर 2021 के बीच राज्य में मतदाताओं की संख्या में कुल 30 हज़ार 808 की बढ़ोतरी हुई।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलों की संख्या अब 11647 की संख्या हो गई है। 80 साल से अधिक आयु वालों के लिये नया प्रावधान किया गया है, वह घर से ही वोट दे सकते है। शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी घर से वोट दे सकेंगे।