Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

जानिए आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ?

मीनाक्षी

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन पहाड़ों के मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। जहां दिन में तेज धूप खिल रही है तो वहीं सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है।दून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भी मौसम शुष्क हो गया है। लेकिन पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। बीते दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी से अब मैदानों में भी गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक दीवाली तक राजधानी दून का मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि रात में पारे में गिरावट आने के कारण सुबह-शाम ठंड में इजाफा होगा। जबकि दिन में तेज धूप खिलने के कारण लोगों को ठंड का एहसास नहीं होगा। दिवाली के बाद मौसम बदलने के आसार हैं।मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अक्टूबर में अभी तक दिन का अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान के साथ सामान्य है। लेकिन आज कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर हुई इस बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा और तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन दो जिलों में बारिश का अलर्ट

More in Uncategorized

Trending News