Connect with us

Uncategorized

धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ

धामी कैबिनेट बैठक में हुई बैठक में आज मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी मिल गई है. जिस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी है. मंत्री ने बताया कि इस योजना में स्वीकृत की गई प्रोजेक्ट राशि का 75 फीसदी हिस्सा सब्सिडी के रूप में रहेगा.मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि प्रदेश की अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित और विकलांग एकल महिलाओं को इस योजना की दायरे में लाया गया है. रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना में पात्र महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 2 लाख तक के प्रोजेक्ट स्वीकार किए जाएंगे जिसमें से 75% हिस्सा सब्सिडी यानी अनुदान के रूप में रहेगा. लाभार्थियों को सिर्फ 25 फ़ीसदी हिस्सा ही व्यवसाय में अपने पास से लगाना होगा.मंत्री ने बताया कि पहले साल इस योजना के तहत काम से कम 2 हजार महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले साल की प्रगति को देखते हुए योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने की पहले से कई योजनाएं चल रही हैं. लेकिन विशेष रूप से एकल महिलाओं को केंद्रित सहायता योजना अभी तक नहीं थी. मंत्री ने कहा कि इस वर्ग की महिलाओं को सशक्त किए जाने की सबसे ज्यादा जरूरत है इसलिए एकल महिलाओं के लिए विशेष योजना तैयार की गई है.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

More in Uncategorized

Trending News