उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न जानिए क्या रहे परिणाम
रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत। पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के चुनाव पूर्णागिरि तहसील परिसर मैं शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन कराये गए,आपको बता दें बार एसोसिएशन के 6 पदों के लिए चुनाव कराए जाने थे।
जिसमें से 4 पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया वही चारो उम्मीदवारों के सामने कोई भी प्रतिद्वंदी ना होने के कारण अध्यक्ष पद के लिए विजय शुक्ला, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, सचिव कमल गड़कोटी, उपसचिव त्रिभुवन सजवान, को निर्विरोध निर्वाचित चुना गया। जिसके बाद पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं नें माला पहना कर ख़ुशी का इज़हार किया किया, चुनाव अधिकारी सुरेश चंद ने बताया पूर्णागिरि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई थी ।
जिसमे से चार उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए वही खाली पड़े अन्य 2 पदों पर भी बार एसोसिएशन की तरफ से बैठक कर चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
वही पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने एडवोकेट विजय शुक्ला ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया पूर्व में बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में मेरा कार्यकाल कम समय का रहा था। लेकिन इस बार के चुनाव में सभी अधिवक्ताओं का मुझे भरपूर सहयोग मिला वही निर्वाचित अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी अधिवक्ताओं के हित के लिए काम करना और उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।