Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जानिए क्यों डीआईजी भरणे ने दिए कुमाऊ के सभी कप्तानों को अलर्ट रहने के निर्देश

हल्द्वानी। किसानों के साथ यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई बर्बरता की आग अब उत्तराखंड में भी पहुंच गई है इसके साथ ही कुमाऊ के कई जगहों पर किसानों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इतना ही नहीं किसानों को समर्थन देते हुए अन्य विपक्षी पार्टियां भी सड़कों पर उतरी आयी। सभी ने मिलकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी।वहीं बवाल को कुमाऊँ में पहुँचने की आशंका को देखते हुए कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने सभी कप्तानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने पुलिस फोर्स को चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रखने के निर्देश जिलों के कप्तानों को दिए गए हैं। ताकि शांति व्यवस्ता बनी रहे। बता दें कि खासकर उधमसिंह नगर में किसानों के आक्रोश को लेकर पुलिसकर्मियों से कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। साथ ही डीआईजी ने किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की है। कुमाऊं डीआईजी उन्होंने कहा की किसानों से लगातार वार्ता कर उनकी मांगों को भी गम्भीरता से सुना ज रहा है, कुमाऊं मंडल में पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है साथ ही पीएसी को भी रिजर्व पर रखा गया है अभी कुमाऊँ में शांति व्यवस्था कायम है।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News