आध्यात्मिक
जानिए क्यों छोड़ दी खुफिया विभाग के अधिकारी की नौकरी
धूना रमा कर मगन हो जाते हैं कांति बल्लभ जोशी-
हल्दूचौड़। हल्दूचौड़ दौलिया ग्राम सभा स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर हिरण बाबा आश्रम में पिछले 1 हफ्ते से धूना रमाए कांति बल्लभ जोशी उर्फ बैरागी बाबा की कहानी भी गजब है मन जब फकीरी में लगा तो खुफिया विभाग में अच्छे पद की नौकरी को त्याग दिया और भभूति रमा कर साधना करने लगे।
मूल रूप से जनपद बागेश्वर के रहने वाले कांति वल्लभ पिछले 15 वर्षों से सन्यास धारण कर चुके हैं तथा 12 वर्षों से वे लगातार फलाहार वह भी केवल एक समय ही करते हैं । बैरागी बाबा का कहना है कि वर्तमान में हिम्मतपुर बेरीपड़ाव में रहते हैं जब कहीं भी श्री राम कथा देवी भागवत शिव पुराण श्रीमद् भागवत अथवा अन्य कोई कार्यक्रम होते हैं तो उस दौरान वे संबंधित देवालय में चले जाते हैं और वहीं पर अपना धूना चेतन कर भक्तों को प्रभु की महिमा से अवगत कराते हैं बैरागी बाबा का कहना है कि शुरू से ही उनका मन विरक्त होने लगा था। लिहाजा उन्होंने नौकरी करना उचित नहीं समझा और अपना संपूर्ण जीवन गृहस्थ से विरक्त की ओर मोड़ दिया बैरागी बाबा से लोग आशीर्वाद लेने भी आते हैं और खुद को धन्य मानते हैं।