Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कोतवाली पुलिस को अवैध स्मैक तश्कर को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता,आरोपी गिरफ्तार


चैकिंग के दौरान 4.01 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने कोतवाली पुलिस को सराहा
एक लाख तीस हजार अंतर्राष्टीय कीमत की अवैध बरामद स्मैक की कीमत
-पुलिस उपाधीक्षक ने मामले का किया खुलासा
-अवैध नशे के सौदागरों पर पुलिस लगातार करेगी सख्ती

Video;- https://youtu.be/j-0bJQcsBVo?si=fscyjLl_cJCq7-Rf
बागेश्वर, कोतवाली पुलिस को अवैध स्मैक के तश्कर को पकड़ने में सफलता मिली है।पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के द्वारा युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को नियंत्रित करने, नशे की अवैध खेप को बेचकर नशे की प्रवृति को बढ़ावा देने वाले अवैध तश्करो पर नकेल कसने हेतु सभी थानाध्यक्षो को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है।वही कोतवाली क्षेत्र में स्मैक और अवैध नशे के काले कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु कोतवाल अनिल उपाध्याय ने भी विशेष अभियान शुरू कर दिया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए ठोस रणनीति के तहत लगातार अभियान चलाया।वही अभियान में चिन्हित कुछ अवैध नशा तश्करो के खिलाफ पैनी नजर रखी गई।
कोतवाल अनिल उपाध्याय द्वारा अपनी पुलिस टीम को नगर क्षेत्र में ऐसे तत्वों को मय अवैध सामान के साथ गिरफ्तार करने हेतु विशेष अभियान चलाने की रणनीति बनाई। वही कोतवाली में तैनात लेडी डायनामाइट के नाम से पहचानी जाने वाली महिला एसएसआई खष्टी बिष्ट द्वारा पक्के इनपुट के आधार पर एक स्मैक तश्कर द्वारा अवैध स्मैक बेचने हेतु लाने की जानकारी पर बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत आरे-द्यागड बाइपास रोड में नीलेश्वर तिराहे के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। वही विपरीत दिशा से आ रहे युवक अनिल कुमार पुत्र जगदीश राम 21 वर्ष निवासी घटबगड़वार्ड से पूछताछ की गई।वह पुलिस टीम से बचने की कोशिश करने लगा।गहनता से जांच के दौरान युवक के पास से 4.01 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।जब्त किए गए स्मैक की अंतर्राष्टीय बाजार कीमत एक लाख तीस हजार रुपये) बताई जा रही है। वही कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए स्मैक तश्कर को मुकदमे के बाद न्यायालय में पेशी हेतु भेज दिया गया है।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल शाह ने बताया कि कोतवाली पुलिस लगातार ऐसे अवैध नशा तश्करो के खिलाफ सख्ती बरतेगी।उन्होंने कोतवाली पुलिस की सराहना करते हुए अभियान अनवरत जारी रखने की बात कही।
वही एसपी चन्द्रशेखर घोड़के ने भी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर कोतवाली पुलिस की सराहना करते हुए कोतवाल और महिला एसएसआई सहित कोतवाली पुलिस को बधाई दी। एसपी ने सभी थानाध्यक्षो को अवैध मादक पदार्थों की तश्करी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखने और तश्करी करने वालों को चिन्हित कर उन पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए है।इस दौरान अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई खष्टी बिष्ट के साथ मुख्य हमराह जय कुमार राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

More in Uncategorized

Trending News