Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने किया ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेले का उदघाटन

पूर्णागिरी/ टनकपुर। उत्तराखंड के चंपावत जिले का ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेला आज शनिवार से शुरू हो गया है। जय माता दी के जयकारों के साथ कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने ठूलीगाड़ प्रवेश द्वार पर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेला 90 दिनों तक यानी 15 जून तक चलेगा। 15 जून तक देश के विभिन्न प्रान्तों से दर्शनार्थी माँ पूर्णागिरि के दर्शन को पहुचेंगे। जिसमे आज शुभारंभ के दिन करीब 40 हजार भक्तों ने देवी मां पूर्णागिरि के दर्शन किए।

कुमाऊं मंडल आयुक्त श्री रावत ने कहा देश में सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाए विकसित कराई गई है और आगे भी सुविधाएं विकसित करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। मेला प्रशासन और मंदिर समिति ने उद्घाटन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय की अध्यक्षता में भव्य और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए यहां महिलाओं द्वारा इस अवसर पर कलश यात्रा निकाल कर मां पूर्णागिरि के जयकारे भी लगाए गए।

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मेले में कोविड-19 के तहत श्रद्धालुओं को गाइडलाइन का पालन करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा बीते दो सालों में कोरोना वायरस के चलते माँ पूर्णागिरि मेला कुछ दिन चलने के बाद बंद हो गया था। परन्तु इस समय स्थिति सामान्य है तो इस समय लापरवाही कदापि ना की जाए। उन्होंने बताया कि इस बार भी रोडवेज के द्वारा टनकपुर से पूर्णागिरि के लिए दस बसें चलाई जाएंगी

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में बिहार की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, पति पहुंच गया सलाखों के पीछे

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा ने पूर्णागिरि मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं से भी नियमों का पालन कराने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने, स्नानघाटों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है।

इस शुभ अवसर पर अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया,सी. ओ.अविनाश वर्मा,एआरटीओ सुरेंद्र वर्मा,प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य, एएमए भगवत पाटनी,एसएसबी एसी आरएन,पंडित पुरोहित गिरीश चंद्र पांडेय,मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी,उपाध्यक्ष नीरज पांडेय,सचिव सुरेश तिवारी,कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी,ग्राम प्रधान मंजू पांडेय,योगेश पांडेय,देव कलोनी,मनोज पांडेय, मोहन पांडेय,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत,जिला पंचायत सदस्य किरन देवी आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News