Uncategorized
कुमाऊं द्वार महोत्सव का हुआ भव्य आगाज, सीएम धामी ने किया उद्घाटन
मीनाक्षी
हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का मंगलवार शाम भव्य आगाज हुआ। कुमाऊं द्वार महोत्सव के उद्धाटन के लिए सीएम धामी हल्द्वानी पहुंचे। कार्यक्रम में सीएम धामी ने प्रदेश की लोक संस्कृति और लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया।
कुमाऊं द्वार महोत्सव का सीएम धामी ने किया उद्घाटन
हल्द्वानी में आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव का सीएम धामी ने उद्धाटन किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है और हमारी सरकार लोक संस्कृति और लोक कला के संवर्धन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रदेश सरकार लोक कलाकारों को कर रही प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ, लोक भाषा के साहित्यकारों को भी सम्मानित कर रही है। ताकि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और भी समृद्ध किया जा सके। इस दौरान सीएम धामी ने कार्यक्रम में आई देश की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर को सम्मानित किया।