Uncategorized
उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों का कुमाऊं मंडल सम्मेलन 18 अगस्त हल्द्वानी में
हल्द्वानी
उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों का कुमाऊं मंडल सम्मेलन 18 अगस्त हल्द्वानी में होगा।
नैनीताल जनपद के उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों ने हल्द्वानी में बैठक कर शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हुए 18 अगस्त को हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है ।
बुद्ध पार्क हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट हुकुम सिंह कुंवर की अध्यक्षता एवं राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी के संचालन में संपन्न बैठक में राज्य आंदोलनकारीयों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि राज्य गठन के 24 साल बाद भी सत्तारूढ़ सरकारों ने शहीदों के सपनों एवं राज्य की अवधारणा के अनुरूप राज्य की विकास की नीतियां नहीं बनाई जिसके कारण राज्य निर्माण का मकसद खत्म हो गया। बैठक में इस बात को लेकर भी राज्य आंदोलनकारी में आक्रोश था कि विधानसभा से राज्य आंदोलनकारी के आश्रितों को 10% क्षैतिज आरक्षण बिल पास होने के बाद भी राजभवन से आज तक मंजूरी नहीं मिली है जबकि धामी सरकार अपनी उपलब्धियां में इसे प्रमुख रूप से प्रचारित कर रही है जो राज्य,राज्य आंदोलनकारीयों के साथ धोखा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिस राज्य का निर्माण लोकतांत्रिक आंदोलन एवं शहादत के दम पर हुआ है उस राज्य में धरने प्रदर्शनों पर प्रतिबंध, आंदोलन कर रहे मजदूर ,किसान, एडवोकेट,बेरोजगारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करना चिंता की बात है तथा लोगों के लोकतांत्रिक ,संवैधानिक, मानव अधिकारों का हनन है। बैठक में राज्य आंदोलनकारी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की तरह सुविधा एवं सम्मान देने की मांग की गई तथा समस्त राजनीतिक दलों से अपनी अपनी पार्टियों में राज्य आंदोलनकारी के लिए नगर निकाय,पंचायत ,विधानसभा, लोकसभा चुनाव में 10% सीटें आरक्षित करने की मांग की। प्रदेश में बदहाल शिक्षा -चिकित्सा, रोजगार,पलायन, भ्रष्टाचार,नशा, खेती, जंगली जानवर आदि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में हेमंत बगडवाल, भुवन जोशी, पान सिंह सिजवाली, इंदर सिंह मनराल, मनमोहन सिंह कनवाल, तारा सिंह बिष्ट, पान सिंह रौतेला, रईस अहमद, डा बालम सिंह बिष्ट, सुशील भट्ट, हेमचंद्र पाठक, लीला बोरा, मोहन कांडपाल,डॉक्टर डीके जोशी, प्रकाश उत्तराखंडी, कैलाश शाह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, उमेश बेलवाल, बृजमोहन सिजवाली, तारा सिंह बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट , नरेश चंद्र कांडपाल,प्रभात ध्यानी , हुकुम सिंह कुंवर उपस्थित थे।