उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा जनपद चम्पावत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा मे कुमाऊनी खड़ी होली मनाई गई धूम-धाम से, ढोलक की थाप पर उड़ा ग़ुलाल
टनकपुर ( चम्पावत ) 13 मार्च दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के ग्रामीण क्षेत्र गेंडाखाली मे पूर्व ब्लाक प्रतिनिधि नरेश सकारी के आवास पर सुप्रसिद्ध कुमाउनी खड़ी होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसी के साथ होली गायन कार्यक्रम करते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली पर्यावरण समिति अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व मे तमाम महिलाओ ने ढोलक की थाप पर कुमाऊनी होली को धूमधाम के साथ मनाया, इस दौरान उन्होंने बताया के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत जिले से उनके आवास पर खड़ी होली का आयोजन किया गया है जो हमारे जिले के लिए बहुत ही गर्व और हर्ष की बात है, और बताया महिला सशक्तिकरण द्वारा आज हमारे होली पर्व की संस्कृति को बचाए रखने में अहम योगदान दिया जा रहा है














