उत्तराखण्ड
लोहाघाट से कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी,विजयी प्रत्याशी
लोहाघाट विधानसभा का परिणाम आ गया है।जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी ने लोहाघाट सें 2 बार के भाजपा विधायक पूरन फर्त्याल को हरा दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी को 32244 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल को 26126 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी ने 6118 वोटो सें जीत हासिल की।