Connect with us

Uncategorized

एल. एस. एन. स्कूल दन्या के चार छात्रों ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा

दन्या

दन्या क्षेत्र में प्रथम बार शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित व अग्रणी विद्यालय एल. एस. एन. दन्या के चार छात्रों ने
सैनिक स्कूल प्रवेश की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है, विद्यालय
के कक्षा 5वीं के छात्र गौरव जोशी, सृष्टि 6वीं के छात्र राघव जोशी और आठवी के छात्र रोशन मलरा ने अच्छे अंको के साथ अखिल भारतीय स्तर की यह परीक्षा उत्तीर्ण की, इससे पूर्व
भी विद्यालय के छात्र, सैनिक स्कूल, नवोदय जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओ को विगत वर्षों से ही उत्तीर्ण करते आ रहे हैं।
विद्यालय में चारों छात्रों को सम्मानित कर भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी, इस अवसर पर विद्यालय
के प्रबंधक मोहन चन्द्र जोशी, प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र पांडे
गंगा सिंह, बसन्त पाण्डे, कौस्तुबानंद, जिला पंचायत सदस्य व
शिक्षिका ममता पंत, चन्द्रा जोशी, रमेश जोशी, नीमा पंत
महेश पंत, शांति बोरा, अमन शाही, नीरज पंत, दीपा नैलवाल,
दिव्या, व गीतांजलि ने विद्यालय में मिष्ठान वितरण कर प्रसनता
व्यक्त की।
संवाददाता -खजान पाण्डेय

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

More in Uncategorized

Trending News