उत्तराखण्ड
आज से खुले 6 से 8 तक के स्कूल, बच्चों की संख्या में देखने को मिली कमी
देहरादू। राज्य में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। राज्य में पांच हजार से अधिक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है। हालांकि पहले छात्र-छात्राओं की संख्या स्कूलों में कम नजर आई .बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने और कोविड गाइड लाइन का पालन किए जाने के लिए सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।स्कूलों में स्वच्छता का खास ख्याल रखा जा रहा है। प्रदेश में पांच हजार से अधिक सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूल हैं।
शासन की ओर से पूर्व में इन स्कूलों को दो अगस्त से खोलने के आदेश हुए थे, लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि दो अगस्त के बजाए इन स्कूलों को 16 अगस्त से खोला गया है। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।2 अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला था। जबकि अब सभी जूनियर हाईस्कूलों को खोला गया है। अभी प्राथमिक विद्यालय नहीं खुलेंगे। स्कूल खोले जाने को लेकर शासन की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक यदि कोई छात्र बिना मास्क स्कूल आता है तो ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल को मास्क की व्यवस्था करनी होगी।