कुमाऊँ
धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार सचिन अग्रवाल पर लाखों के और मामले, पीड़ित व्यापारियों ने कहा हमारी भी रकम दिला दो
हल्द्वानी। शहर के व्यापारियों को लाखों का चूना लगाने वाले सचिन अग्रवाल को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य 6 व्यापारियों ने भी पुलिस में तहरीर दी है। जिनमें विजय अग्रवाल पुत्र रामनाथ अग्रवाल निवासी तल्ली बमोरी से रुपया 19 लाख 50 हजार, गुंजन स्प्रे पुत्र नरेश कुमार रामपुर रोड हल्द्वानी से डेढ़ लाख रुपया, राजू जोशी पुत्र देवी दत्त जोशी नवाबी रोड से 4 लाख 80 हजार, चंद्रशेखर अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी नवाबी रोड से 3 लाख 17 हजार, पवन पांडे पुत्र प्रेम बल्लभ पांडे निवासी पीली कोठी से 45 हजार, रजनीश पांडे पुत्र डीडी पांडे नवाबी रोड से 95 हजार कुल रुपया 30 लाख 37 हजार हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में 29 अगस्त 2021 को आरोपी सचिन अग्रवाल के नाम पुलिस में तहरीर दी है। व्यापारियों ने गिरफ्तार आरोपी से रकम दिलवाने की मांग की है।
गौरतलब है कि नवाबी रोड हल्द्वानी में कृष्णा नावाल्टीज के नाम से फर्म संचालक सचिन अग्रवाल ने शहर के तमाम व्यापारियों को झांसे में लेकर उनसे उधार में पैसा लिया और यहां से फरार हो गया, पुलिस ने भोलानाथ गार्डन निवासी व्यापारी अंकुर गुप्ता की तहरीर पर आरोपी को एमकेएम अपार्टमेंट सेक्टर 106 नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 6 अन्य व्यापारियों की तहरीर के आधार पर आरोपी के ऊपर धोखाधड़ी के और मामले उजागर हुये हैं।