उत्तराखण्ड
ई कामर्स कंपनियों पर शिकंजा कसने से प्रदेश के लाखों लघु व्यवसायियों को मिलेगा लाभ
हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कल प्रदेश सरकार द्वारा ई कामर्स कंपनियों पर नियम के उलंघन पर शिकंजा का विधेयक लाने का हम स्वागत करते हैं। नवीन वर्मा ने प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे प्रदेश में लाखों छोटे एवं बहुत छोटे व्यापारी आज आन लाइन व्यापार से प्रभावित हैं, विशेष तौर पर हमारे शिक्षित युवा जिन्हें सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में अच्छी नौकरी नहीं पाती है वे स्वरोजगार के तहत अपना व्यापार कर लेते हैं। सरकार को ऐसे व्यापारियों का व्यापार बचाने के लिए भी सोचना चाहिए।
व्यापारी समाज अपने परिवेश की प्रत्येक घटना से संलग्न रहता है । शहर या गांव देहात में सांस्कृतिक,खेल अथवा छोटी बड़ी आपदा में हमारे व्यापारी खुल कर सहयोग व सहभागिता करते हैं जबकि ई कामर्स कंपनियां का ऐसी घटनाओं से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं होता । हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि आपदा में प्रभावित व्यापारी को राहत का पात्र माना जाना चाहिए और उसे तत्काल सरकारी राहत दी जानी चाहिए।