कुमाऊँ
लालकुआं विस चुनाव अपडेट,कम नहीं चौहान का जनाधार
लालकुआं। लालकुआं विस से निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदे पवन चौहान का भी इस बार जनाधार कम नहीं है। वह भी लालकुआं विधानसभा की जनता के बीच में बने हुए हैं ।
श्री चौहान लगातार ताबड़तोड़ जनसभाएं कर डोर टू डोर जाकर जनता के बीच उनकी समस्या सुन रहे हैं । जिसके चलते महिलाएं हो या बुजुर्ग क्या बच्चे सभी लोग पवन चौहान के समर्थन में उतरते दिखाई दे रहे हैं । महिलाएं और पुरुष क्षेत्र में जाकर पवन चौहान के नारों के साथ जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं ।