Connect with us

उत्तराखण्ड

लालकुआं-हादसे का शिकार होते हुए बची ये एक्सप्रेस ट्रेन

लालकुआं। बरेली सिटी से काशीपुर जा रही 05351 डेमो एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते हुए बची लालकुआं काशीपुर रेलखंड के गूलरभोज के पास खंबा नंबर 19/9/10 के पास आवासीय कॉलोनी से रेल पटरी को मोटरसाइकिल से पार करने का असफल प्रयास करते समय तेज गति से आ रही डेमू ट्रेन की चपेट में बाइक आ गई जिसे बाइक सवार मौके पर छोड़कर फरार हो गया ।

लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया ब्रेक के बाद किसी तरह ट्रेन को कंट्रोल किया गया जब तक बाइक रेल इंजन की चपेट में आ गई रेल लोको पायलट की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टला जिससे वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल और रेल प्रशासन ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है जबकि इस घटना के बाद बाइक सवार फरार बताया जाता है।

बताया जाता है कि लालकुआं से सुबह डेमो एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गूलरभोज के समीप खंबा नंबर 19/11/10 के समीप पहुंची तभी आवासीय कॉलोनी से निकलकर एक युवक ने रेलवे ट्रैक को पार करने का असफल प्रयास किया अचानक सामने आती बाइक को देखकर लोको पायलट शक्ति कुमार ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को किसी तरीके से संभालने का प्रयास किया ।

लेकिन इससे पहले ही बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना घटते ही युवक बाइक को छोड़कर फरार हो गया अचानक हुई इस घटना से पूरी ट्रेन में हड़कंप मच गया तथा लोग किसी तरह से ट्रेन से बाहर निकले तथा लोगों ने राहत की सांस ली लोको पायलट शक्ति कुमार के अनुसार जब वह खंबा नंबर 19/9/10 के समीप पहुंचे तभी एक युवक ने ट्रेन देखने के बाद भी ट्रेन पार करने का असफल प्रयास किया।

यह भी पढ़ें -  त्योहारी सीजन से पहले सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, टमाटर हुआ लाल तो प्याज भी खूब रुला रहा

जिससे यह हादसा हुआ तथा उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह गाड़ी को कंट्रोल किया जिसके बाद इंजन के नीचे फंसी बाइक को ट्रेन को आगे पीछे कर किसी तरह से बाहर निकाला और काशीपुर में रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया ।

प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं अमित वर्मा ने बताया कि यह घटना गूलरभोज के समीप घटी है तथा रेलवे सुरक्षा बल की टीम जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंच चुकी है तथा बाइक को कब्जे में लेकर के कार्यवाही की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News