Connect with us

Uncategorized

लालकुआँ- नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र लोटनी व सभासदों ने ली शपथ

मीनाक्षी

लालकुआं- नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी एवं सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करते हुए आश्वासन दिया कि वह नगर के विकास में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।नगर पंचायत प्रांगण में आयोजित नवनिर्वाचित बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपजिलाधिकारी तुसार सैनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भी नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।वहीं वार्ड 1 से नेहा आर्या, वार्ड 2 धन सिंह बिष्ट, वार्ड 3 योगेश उपाध्याय, वार्ड 4 शबनम, वार्ड 5 से सुरेश साह, वार्ड 6 दीपा हेमंत पांडे व वार्ड 7 से भुवन पांडे ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार भी जताया। इस दौरान सेंचूरी मिल के सीईओ अजय गुप्ता, वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, एस के बाजपेई, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, हरेंद्र बोरा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, लाल चंद सिंह, पवन चौहान सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पूरन रज्वार ने किया

यह भी पढ़ें -  तीन सगे भाईयों समेत पांच पर ऑटो रिक्शा चोरी करने का आरोप

More in Uncategorized

Trending News