Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

Lalkuan-फेरी और रेहड़ी वालों का सत्यापन अभियान, CSC सेंटरों पर भी मारा छापा

लालकुआँ। तहसील लालकुआँ क्षेत्र में सोमवार को फेरी, रेहड़ी और टैक्सी चालकों के दस्तावेजों का गहन सत्यापन अभियान चलाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस तरह के सघन सत्यापन अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। पुलिस को रेहड़ी, फेरी और टैक्सी चालकों का नियमित वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को पुख्ता बनाया जा सके। इसी क्रम में तहसीलदार कुलदीप पाण्डे के नेतृत्व में क्षेत्र के CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) का भी औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सेंटरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सेवा दरों की रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए और सभी दस्तावेज प्रामाणिक रूप से लगाए जाएं। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कोई सेंटर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करता है या अपनी CSC ID से फर्जी अभिलेख अपलोड करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण दल में तहसीलदार कुलदीप पाण्डे के साथ राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, राजस्व उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद और कांस्टेबल आनंद पुरी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पहलगाम आतंकी हमले में नाम पूछकर गोली मारने वाले आंतकी आसिफ का घर विसफोट से उड़ाया

More in Uncategorized

Trending News