Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लालकुआं पुलिस ने लालकुआं निवासी झपटमार चोर को चोरी के कुंडल के साथ दबोचा, भेजा जेल

लालकुआं पुलिस ने झपटमार चोर को चोरी किए गए कुंडलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला 3 सितंबर 2025 का है, जब वादिनी माला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी स्लीपर फैक्ट्री झोपड़पट्टी लालकुआं ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके कान से झपट्टा मारकर कुंडल चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने धारा 304 (2) BNS में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

अभियोग के सफल अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने करीब 40–50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों से पूछताछ की। इसी दौरान 6 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोहित गुप्ता उर्फ ननिया पुत्र प्रेमपाल गुप्ता निवासी लालकुआं को स्लीपर फैक्ट्री के पास मैदान से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी किए गए एक जोड़ी पीली धातु के कुंडल बरामद हुए।

पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तारी टीम

1. उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह

2. अ0उ0नि0 दया किशन सती

3. कानि0 आनंदपुरी

4. कांस्टेबल तरुण मेहता

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवक की मौत मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

More in Uncategorized

Trending News