Connect with us

Uncategorized

लालकुआं क्षेत्र में तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के नोटिस चस्पा होने से मचा हड़कंप

लालकुआं। पिछले कुछ समय से विभिन्न विभागों द्वारा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता रहा है, एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है, इस बार वन विभाग ने मुख्यमंत्री पोर्टल में की गई शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए तीसरा और अंतिम नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।हल्दूचौड़ क्षेत्र के मुख्य बाजार को जाने वाले मार्ग से सटे गन्ना सेंटर में हाईवे व रेलवे ट्रैक के बीच में फल सब्जी वालो के अतिक्रमण को लेकर वन विभाग सख्त हो गया है। वन विभाग ने दुकानों पर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के नोटिस चस्पा किए है। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा है।
सोमवार को तराई केंद्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज की वन विभाग की टीम ने हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर में सब्जी और फल की दुकानों में नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। इस दौरान हल्द्वानी रेंज के वन कर्मियों ने बताया कि अवैध रूप से वन भूमि में बसे दुकानदारों को पूर्व में दो बार अतिक्रमण हटाने के नोटिस चस्पा कर दिए है। लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस बार तीन दिन का समय दिया गया है। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो वन विभाग द्वारा बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। वन विभाग की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा है। उल्लेखनीय है कि हाईवे से हल्दूचौड़ जाने वाले मार्ग के किनारे अतिक्रमण कर दुकानें खोलने वाले व्यासाईयो के चलते अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है

More in Uncategorized

Trending News