Connect with us

Uncategorized

देर रात वरुणावत पर्वत से फिर हुआ भूस्खलन

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भारी बारिस का दौर जारी है। बारिश के बीत देर रात एक बार फिर से वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हुआ है। जिस से इलाके के लोगों में दहशत पैदा हो गई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए बारिश के बीच घर छोड़कर बाहर भागे। लोगों का कहना है कि भूस्खलन की तेज आवाज सुन वो बिना सोचे घरों से बाहर दौड़े।आपको बता दें कि इस से पहले भी 27 अगस्त को वरुणावत पर्वत में अचानक भूस्खलन होने से लोग डर गए थे। 21 साल बाद एक ही हफ्ते में दो बार भूस्खलन होने से लोग काफी डरे हुए हैं। 27 अगस्त को हुए भूस्खलन ने लोगों की साल 2003 मे हुए भूस्खलन के कारण नुकसान की यादें ताजा कर दीं।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आदर्श जिले में अवैध ओवरलोड खनन पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने शारदा खनन गेट बंद होने को बनाया मुद्दा,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News