Connect with us

उत्तराखण्ड

टिहरी में भूस्खलन से मची तबाही, मकान-गौशाला बर्बाद, दो घायल, हाईवे ठप

उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर अपनी विनाशकारी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। टिहरी जिले के देवप्रयाग में सोमवार को बारिश के बाद अचानक हुए भूस्खलन ने लोगों की सांसें रोक दीं। पहाड़ से गिरे भारी-भरकम बोल्डरों ने जहां सड़क को मलबे से पाट दिया, वहीं दो लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक मकान, एक गौशाला और दो वाहन भी इस मलबे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह खौफनाक नज़ारा संगम क्षेत्र के पास पौड़ी बाह बाजार का है, जहां भारी बारिश के बाद अचानक पहाड़ी दरक गई। पहले छोटे पत्थर गिरने लगे और फिर देखते ही देखते बड़े-बड़े बोल्डर आसमान से बरसने लगे। इस भयावह मंजर को दूसरी ओर बसे लोगों ने अपने घरों की खिड़कियों से कैमरे में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को फौरन स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भूस्खलन की वजह से पौड़ी-देवप्रयाग स्टेट हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क पर जमा मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन लगातार बारिश राहत कार्यों में बाधा बन रही है।

पौड़ी गढ़वाल के एसडीएम दीपक रामचंद्र सेठ ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मसूरी-देहरादून मार्ग पर घने कोहरे में हादसा, पिकअप वाहन पैराफिट तोड़कर खाई में गिरा

प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि मानसून के इन दिनों में पहाड़ी इलाकों की यात्रा बेहद सतर्कता के साथ करें। मौसम की मार और पहाड़ों के गिरने की घटनाएं अचानक होती हैं और इससे बचाव का एकमात्र रास्ता सावधानी ही है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News