Connect with us

उत्तराखण्ड

कुमाऊं के इस इलाके में आया भूस्खलन ,सैकड़ों लोग फंसे, एसडीआरएफ ने की मदद

पिथौरागढ़। जिला अंतर्गत गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलबे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए सूचना पर पहुंची SDRF ने वहां फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को सुरक्षित निकालकर गंतव्य को भेजा गया।प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक 27 सितम्बर 2022 को DDMO पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलबे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए है, जिन्हें सुरक्षित मार्ग पार कराए जाने हेतु SDRF की आवश्यकता है।उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया जहाँ मुख्य मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था तथा पार करने के लिए भी अत्यधिक दुर्गम हो चुका था।SDRF टीम द्वारा वैकल्पिक रास्ते का चयन करते हुए वहाँ फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित मार्ग पार कराकर गन्तव्य हेतु भेजा गया।रेस्क्यू टीम का विवरण:-
SI मनोहर कन्याल
का0 रोहित परिहार
का0 संतोष सिंह
का0 खेमराज सिंह
का0 जगमोहन सिंग
पैरा0मे0 संदीप रतूड़ी
आ0चा0 जितेंद्र बिष्ट

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी पुलिस ने 02 तस्करों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News