उत्तराखण्ड
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई पंद्रह अवैध भट्टियों को किया नष्ट
रिपोर्ट – विनोद पाल, खटीमा। जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा के खमरिया, प्रतापपुर तथा जोगीठेर आदि गांवों में जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में तथा खटीमा आबकारी निरीक्षक नितिन कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापे मार करवाई में अवैध कच्ची शराब निर्माण की 15 भट्टियों तथा 8000 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही 400 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया गया।
इसी क्रम में गांव जोगीठेर में अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर दबिश देकर दो अभियुक्तों लखविंदर सिंह पुत्र तारा सिंह तथा बलदेव सिंह पुत्र जगीर सिंह को एक रबर ट्यूब में लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं इस मामले में आबकारी निरीक्षक नितिन कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब विक्री कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।