Connect with us

उत्तराखण्ड

महिलाओं के लिए बड़ी राहत: उत्तराखंड सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 8 फरवरी तक मौका

उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने घोषणा की कि अब सभी जनपदों से प्राप्त आवेदनों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी शाम 5:00 बजे तक कर दी गई है।

50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त, समय सीमा बढ़ाने की मांग

रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के 13 जनपदों से अब तक 50,000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इसके अलावा, कई जनप्रतिनिधियों और आवेदकों ने आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

जल्द करें आवेदन, न गंवाएं मौका

कैबिनेट मंत्री ने महिलाओं से अपील की कि जो अब तक आवेदन नहीं कर पाई हैं, वे जल्द से जल्द इस अवसर का लाभ उठाएं। इससे अधिक महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और वे इससे सशक्त हो सकेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रहा जारी, मुख्यमंत्री विधायक प्रतिनिधि के प्रयासों से एक माह का वेतन हुआ रिलीज

More in उत्तराखण्ड

Trending News