Uncategorized
भारत- नेपाल सीमा पर SSB को बड़ी सफलता, 78 लाख नेपाली मुद्रा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

रिपोर्ट- विनोद पाल
बनबसा /चम्पावत / आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बनबसा द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी सतर्कता एवं सघन जांच अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई। दीपक सिंह जयाडा, कार्यवाहक कमांडेंट, 57वीं वाहिनी के निर्देशन में सीमा सुरक्षा को और भी सुदृढ़ किया जा रहा है तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सीमा चौकी बनबसा की टीम ने अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर जांच के दौरान भारत से नेपाल जाने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति एवं उसकी कार (मारुति अर्टिगा संख्या UK03TA2021) की गहन तलाशी ली। वाहन जांच के दौरान वाहन के तहखाने से भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा बरामद की गई, जिसकी कुल राशि 78,00,000/- (अठहत्तर लाख) नेपाली रुपये है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सलमान अंसारी (32 वर्ष) पुत्र रजा अंसारी, निवासी मीना बाजार, बनबसा, जिला चम्पावत (उत्तराखंड) के रूप में की गई। पूछताछ में वह उक्त राशि को नेपाल में किसी को सुपुर्द करने की बात स्वीकार कर चुका है। जब उससे नेपाली मुद्रा से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। अतः नियमानुसार उक्त नकदी को जब्त कर उसे अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग, बनबसा को सुपुर्द कर दिया गया।
इस अभियान में निरीक्षक लालचंद, सहायक उप निरीक्षक जयपाल, मुख्य आरक्षी मुथु राजा, आरक्षी शालिनी एवं आरक्षी सोलंकी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही, जिन्होंने अपने कर्तव्यबोध, सतर्कता एवं निष्ठा से सीमा पर चल रहे संदिग्ध वित्तीय लेन-देन एवं अंतरराष्ट्रीय तस्करी की साजिश को विफल किया। दिनेश यादव, सहायक कमांडेंट बनबसा ने बताया की यह घटना न केवल सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि सशस्त्र सीमा बल की निरंतर चौकसी, उच्चस्तरीय पेशेवर दक्षता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रमाण भी है। SSB के जवान जहां एक ओर नागरिकों के प्रति सौहार्द्र एवं भाईचारे की भावना के साथ व्यवहार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराधियों के प्रति सख्ती एवं जीरो टॉलरेंस की नीति को दृढ़ता से लागू कर रहे हैं। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाइयों को और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जाएगा ताकि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र को सुरक्षित, पारदर्शी एवं अपराधमुक्त बनाया जा सके।

