Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

lashkar-e-taiba का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कबूलनामा!, पाकिस्तान के दावों की खुली पोल,देखे वीडियो

lashkar-e-taiba ON OPERATION SINDOOR

लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चौंकाने वाला कबूलनामा किया है। उसके बयान ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है। कमांडर ने माना है कि इस गुप्त ऑपरेशन में भारत ने लश्कर के गढ़ मुरीदके में गहरा वार किया था। जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

video link- https://youtube.com/shorts/NJzVDJLIFgE?si=2IUjif2oNO4mY98A

पाकिस्तान के दावों की खुली पोल

हमेशा से ही पाकिस्तान ऐसे ऑपरेशन से हुए नुकसान के बारे में झूठ बोलता आया है। ऑपरेशन सिंदूर में भी पाक अब तक नुकसान का सच छिपाता रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान की पोल खुल गई है। हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीर ने सच बताया है।

lashkar-e-taiba का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कबूलनामा!

लशकर-ए-तैयबा के एक आतंकी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो मुरीदके में हुए नुकसान के बारे में बात कर रहा है। बताते चलें कि भारतीय सेना ने मुरीदके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। जिसके बाद इस जगह को दोबारा से निर्माण किया जा रहा है।

लश्कर के कमांडर कासिम ने क्या कहा?

लश्कर के कमांडर कासिम वीडियो में कहता है कि ”मैं इस वक्त मुरीदके में मरकज-ए-तैयबा कैंप के सामने खड़ा हूं, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया गया था। इसे फिर से बनाने का सिलसिला जारी है। ये मस्जिद पहले से बहुत बड़ी बनेगी। यहां से कई बड़े मुजाहिदीन निकले हैं

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पौड़ी में गुलदार का आतंक: आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, इस हालत में मिला शव

More in Uncategorized

Trending News