Uncategorized
31 मार्च तक रिटर्न फ़ाइल करने का आखिरी मौका
मीनाक्षी
हल्द्वानी। अब तक जिन लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है। उनके लिए अंतिम मौका है। ऐसे लोग 31 मार्च तक लेट फीस के साथ रिटर्न फाइल दाखिल कर सकते हैं। आयकर विभाग भी टैक्सपेयर्स को इसके लिए जागरूक कर रहा है। दरअसल, सामान्य रिर्टन फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई होती है। जबकि बड़े कारोबारियों को 30 सितंबर तक जमा करने का अवसर दिया जाता है। इसके बाद लेट फीस के साथ लोगों को टैक्स जमा करने का अवसर मिलता है। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि जिनकी आय पांच लाख से कम है, वह एक हजार लेट फीस वहीं जिनकी आय पांच लाख से अधिक है वह पांच हजार रुपया लेट फीस के साथ 31 मार्च तक रिर्टन दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि साल 22-23, 23-24, 24-25 के सभी टैक्सपेयर्स लेट फीस के साथ टैक्स जमा कर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर केएस रावत ने बताया कि लोगों को टैक्स जमा करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
















