Connect with us

उत्तराखण्ड

देर रात हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS और 50 PCS के हुए ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

देर रात धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने देर रात दो आईएएस अफसर और 50 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

देर रात हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
देर रात धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। दो आईएएस अफसर और 50 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। शासन ने कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर भी इधर से उधर किए हैं। इस संबंध में देर रात को सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिए हैं।

दो IAS और 50 PCS के हुए ट्रांसफर
देर रात जारी हुए आदेशों के अनुसार एडीएम नैनीताल अशोक कुमार जोशी को एडीएम ऊधमसिंह नगर, राजस्व परिषद देहरादून में संबंध किए गए शिवकुमार बरनवाल को एडीएम पिथौरागढ़, एडीएम हरिद्वार वीर सिंह बुदियाल को एडीएम रुद्रप्रयाग, एडीएम रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी संभाल रहे दीपेंद्र सिंह नेगी को एडीएम हरिद्वार, एडीएम पिथौरागढ़ फिंचाराम को एडीएम नैनीताल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

15 पीसीएम अधिकारियों के हुए तबादले
शासन ने देर रातत बाध्य प्रतीक्षा में शामिल 15 पीसीएस अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर पद पर भेजा है। चंद्र शेखर को अल्मोड़ा, आशीष चंद्र घिल्डियाल को रूद्रप्रयाग, श्रेष्ठ गुनसोला व मंजीत सिंह गिल को पिथौरागढ़, सुनील कुमार को अल्मोड़ा, पूनम पंत को नैनीताल, नीलू चावला को देहरादून मुकेश चंद्र रमोला को उत्तरकाशी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

इसके साथ ही अबरार अहमद को पौड़ी, विपिन चंद्र पंत को नैनीताल, नवाजिश खलीक को पौड़ी, शालिनी मौर्या को पौड़ी, मंजू को टिहरी, अजय वीर सिंह को हरिद्वार, आकाश जोशी को चंपावत, गौरव पांडेय को ऊधमसिंह नगर, यशवीर सिंह को पिथौरागढ़, अमृता को ऊधम सिंह नगर, हर गिरी को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  पंचमुखी मूर्ति अब ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में होगी विराजमान

इन जिलों के डिप्टी कलेक्टर किए इधर से उधर
शासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर इधर से उधर किए हैं। नैनीताल के योगेश सिंह मेहरा

को देहरादून, हरिद्वार से बृजेश कुमार तिवारी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग की डिप्टी कलेक्टर अपर्णा ढ़ौढियाल को देहरादून, अल्मोड़ा से गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर की सीमा विश्वकर्मा को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ से अनुराग आर्य को बागेश्वर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

जबकि नैनीताल में उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में उपनिदेशक नंदन सिंह नगन्याल अल्मोड़ा के डिप्टी कलेक्टर पद पर भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह को नैनीताल से हरिद्वार, प्रमोद कुमार को पौड़ी से नैनीताल, गौरव चटवाल को नैनीताल से ऊधमसिंह नगर भेजा गया है।

देवेंद्र सिंह टिहरी से रूद्रप्रयाग, प्रेमलाल टिहरी से हरिद्वार से शैलेंद्र सिंह नेगी को देहरादून से टिहरी, सौरभ असवाल को देहरादून से चंपावत,नूपुर को हरिद्वार से पौड़ी, लक्ष्मी राज चौहान को टिहरी से हरिद्वार, संदीप कुमार सिंह को पौड़ी से टिहरी, कृष्णनाथ गोस्वामी से टिहरी से नैनीताल भेजा गया है।

इसके साथ ही जितेंद्र वर्मा को रूद्रप्रयाग से बागेश्वर, जितेंद्र कुमार को उत्तरकाशी से हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर पद पर भेजा गया है। जबकि नरेश चंद दुर्गापाल को देहरादून डिप्टी कलेक्टर के पद से हटाकर रुद्रपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। सीडीओ ऊधम सिंह नगर विशाल मिश्रा से नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त का प्रभार हटा दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News