Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में देर रात दो कारों की आपस में जबरदस्त भिडंत, पति की मौत,पत्नी घायल

हल्द्वानी में अमर उजाला कार्यालय के समीप रामपुर रोड पर देर रात एक हादसा हो गया। यहां रात करीब 10 बजे दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। लोगों की सहायता से तीनों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग पति की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और दूसरे कार के चालक को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार रविवार की देर रात मूल रूप से बिजनौर और हाल श्रीजी विहार हल्द्वानी निवासी जयपाल (65) पत्नी रश्मि रानी (55) के साथ कार से हल्द्वानी को जा रहे थे। वही एक युवक कार से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। तभी रामपुर रोड पर अमर उजाला कार्यालय के पास दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान जयपाल की मौत हो गई, जबकि पत्नी रश्मि को इलाज दिया जा रहा है। दूसरी कार के चालक दीपक निवासी गिल फार्म हल्द्वानी भी गंभीर रूप घायल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय से एंबुलेंस आ जाती तो शायद जयपाल की जान बच सकती थी। देरी एंबुलेंस आने पर घायलों को अस्पताल ले जाने में देरी हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Lionel Messi India Tour: मुंबई के लिए रवाना हुए मेसी, सेलेब्स के साथ खेलेंगे मैच, विराट कोहली भी करेंगे मुलाकात

More in उत्तराखण्ड

Trending News