Connect with us

Uncategorized

देर रात पब और बार पर छापेमारी, नियम उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

मीनाक्षी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून में निर्धारित समय के बाद खुले पाए गए पब और बार पर जिला प्रशासन ने देर रात छापेमारी अभियान चलाया। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में यह कार्रवाई गोपनीय रूप से संचालित की गई, जिसमें प्रशासन की पांच टीमें शामिल थीं। शहर में नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अभियान रात 11:10 बजे से शुरू हुआ, जब डीएम ने टीमों को अचानक छापेमारी का टास्क दिया। इसके बाद, टीमों को शहर के अलग-अलग स्थानों पर रवाना कर दिया गया। रात 1:30 बजे तक चली इस छापेमारी में जिलाधिकारी बंसल ने स्वयं गुप्त रूप से रेकी की और बिना नेम प्लेट वाले वाहन से हर टीम को मॉनिटर किया। टीम ने किशननगर चौक के पास ब्रिस्टल बार को रात 11:22 बजे खुला पाया, जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने बार पर ताला लगाकर चाबी अपने कब्जे में ले ली और बार संचालक के खिलाफ कार्यवाही की। रियोन टुकड़ा पब पर भी कार्रवाई की गई, जहां प्रबंधन द्वारा निर्धारित समय के बाद शराब परोसी जा रही थी। राल्फ पब पर भी इसी प्रकार की कार्यवाही की गई, जहां समय सीमा के बाद शराब परोसी जा रही थी। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि ऐसी छापेमारी नियमित रूप से जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले पब और बार पर भारी जुर्माना, सीलिंग, और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अगर शहर में कोई भी बार या पब रात 11:00 बजे के बाद संचालित पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं और पेनल्टी के साथ-साथ वैधानिक रूप से लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्मदिन आज, सीएम धामी ने दी बधाई

More in Uncategorized

Trending News