कुमाऊँ
व्यापार मंडल चुनाव प्रक्रिया शुरू ,आज 12 नामांकन प्रपत्र बिके
रानीखेत। नगर व्यापार मंडल चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके अंतर्गत आज प्रथम दिवस में 12 नामांकन पत्रों का विक्रय किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज प्रातः 11 बजे सदर बाजार स्थित वैला वस्त्र भंडार के निकट नामांकन पत्रों के विक्रय का कार्यारम्भ कर दिया गया, जो की दोपहर 3 बजे तक चला। चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रत्याशियों में भरी उत्साह देखा गया वही आम व्यापारी भी व्यापार मंडल के द्वारा लगायी गयी टेबल पर चुनाव कार्यक्रम की जानकारी लेते रहे तथा मतदाता सूची का अवलोकन भी करते दिखे। नामांकन पत्रों के विक्रय का काम 24 अगस्त को भी जारी रहेगा और 25 अगस्त को नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे। जिनकी जांच का काम 26 अगस्त को किया जायेगा। इस अवसर पर मोहन नेगी, डॉ गिरीश वैला, गुड्डू भगत, अनूप अग्रवाल, अगस्त साह, कामरान कुरैशी, गोपाल नाथ गोस्वामी उपस्थित रहे।
बलवन्त सिंह रावत