Uncategorized
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने लिखा राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र
देहरादून: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग की है।उन्होंने अपने पत्र में कहा कि 14 अगस्त 2025 को होने वाले इस चरण में मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम होती है, जिससे जीत-हार का अंतर बेहद मामूली रह जाता है। कई बार प्रत्याशियों को बराबर मत भी प्राप्त होते हैं। ऐसे में मतगणना प्रक्रिया में किसी भी तरह की त्रुटि या संदेह की गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए।यशपाल आर्य ने कहा कि यदि मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाए तो जनता का चुनाव परिणामों पर विश्वास और मजबूत होगा। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से जनहित में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी करने की अपील की है।



