Connect with us

कुमाऊँ

प्रमुख ट्रांसपोर्ट व्यवसाई व वरिष्ठ भाजपा नेता का हुआ निधन, शोक की लहर

एक बडी औऱ दुखद खबर लालकुआं से सामने आ रही है यहां के प्रमुख ट्रांसपोर्ट व्यवसाई एवं नव दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक और वरिष्ठ भाजपा नेता पीएल गुप्ता का निधन हो गया है उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर है तो वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें कि 65 वर्षीय पीएल गुप्ता का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के चलते उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

उनके मृत्यु की सूचना मिलते ही लालकुआं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी तो वहीं परिवार में कोहराम मच गया। पीएल गुप्ता एक व्यवसाई होने के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी भी थे और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ-साथ सहयोग भी करते थे। वही लालकुआं क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही नव दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक की भूमिका भी पीएल गुप्ता निभाते आ रहे थे। उनके द्वारा मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा हेतु वाहनों की व्यवस्था की जाती थी जो वर्तमान में भी जारी रही, उनके निधन से क्षेत्रवासी भी स्तब्ध हैं तो वहीं नव दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें शोक स्वरूप श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उनका अंतिम संस्कार लालकुआं स्थित मुक्तिधाम में आज लगभग 11 बजे किया जाएगा। स्वर्गीय पीएल गुप्ता वर्तमान समय में अपने हल्दूचौड़ स्थित शिवालिक पुरम के आवास में निवासरत थे।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला

More in कुमाऊँ

Trending News