उत्तराखण्ड
शहर के मशहूर बतासे बनाने वाले लल्ला ने 118 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
हल्द्वानी। पिछले 100 सालों से बताशे बनाने का काम कर रहे मशहूर लल्ला बताशे वालो की मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार रियासत हुसैन उर्फ लल्ला विगत कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से गत रात्रि उन्होंने अपने निवास स्थान लाइन नंबर 1 आजाद नगर में अंतिम सांस ली।
पता चला है कि वर्तमान समय में उनकी 118 वर्ष की आयु चल रही थी, वही आज लल्ला के निवास स्थान पर उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है।लल्ला बताशे वालों को लामाचौड़ से 80 वर्षीय रमेश चंद्र जोशी भी मिलने पहुंचे और उनके द्वारा बताया गया कि मियां जी सर्व समाज को मानने वाले थे और लगभग 40 वर्षों से मेरे संबंध लल्ला बतासे वालों से था।