उत्तराखण्ड
राइंका बगवाली पोखर में लगा विधिक जागरूकता शिविर
–पहुंचे सीनियर सिविल जज
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
स्थान – रानीखेत। विकासखण्ड द्वाराहाट के बगवालीपोखर स्थित शहीद कुंदन सिंह राजकीय इंटर कालेज में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ-साथ सभी विभागों के कर्मचारी भी वहां पर पहुंचे और सभी विभागों के स्टाल राजकीय इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर के खेल मैदान में लगाया गया।
इस कार्यक्रम में सीनियर सिविल जज रविशंकर मिश्रा पहुंचे।उन्होंने बताया कि करीब 200 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग के साथ साथ राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
द्वाराहाट तहसील के तहसीलदार लीना चंद्रा के साथ परियोजना निदेशक अल्मोड़ा, खंड विकास अधिकारी, चिकित्साधिकारी द्वाराहाट, चिकित्साधिकारी कुवाली, चौकी प्रभारी और तमाम क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया गया। हालांकि कार्यक्रम में जो अपेक्षाएं लोगों के भीड़ की थी मगर उतनी भीड़ नजर नहीं आई। इस शिविर में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग और पानी की समस्याओं का समाधान किया गया।