Connect with us

उत्तराखण्ड

एनएसएस शिविरार्थियों को दी विधिक जानकारी।

चमोली (गोपेश्वर)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के एनएसएस शिविरार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न एक्ट एवं कानूनों के विषय में जागरूक किया गया । जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सचिव सिविल जज पुनीत कुमार ने शिविरार्थियों को एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट एवं लड़का लड़की के समान नियम व अधिकारों के विषय में जागरूक किया।

इससे पूर्व शिविर के तृतीय दिवस की शुरुआत योग एवं व्यायाम से की गई। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने ग्राम मंडल एवं खल्ला में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली एवं ग्रामीणों को नारों एवं गीतों से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंडल पुष्कर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान खल्ला अरविंद सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी, डॉ प्रेमलता, विक्रम गुसाईं, विनोद राणा, नीरज रावत आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Dhami cabinet decisions: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

More in उत्तराखण्ड

Trending News