उत्तराखण्ड
खाली गैस सिलेंडर ला रहा ट्रक खाई में गिरा,चालक घायल
नैनीताल : बागेश्वर से खाली गैस सिलेंडर हल्द्वानी लेकर आ रहा एक ट्रक रविवार की देर रात ज्योलिकोट के पास अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा । जिसमे ट्रक ड्राइवर और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों के द्वारा निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से दोनों को हल्द्वानी के हाय सेंटर रेफर कर दिया है । ज्योलिकोट थाने के प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक बागेश्वर से खाली गैस सिलेंडर ले कर हल्द्वानी जा रहा था । तभी अचानक ज्योलीकोट के पास अनियंत्रित होकर 200 फिट गहरी खाई में जा गिरा । जिसमे बागेश्वर कपकोट निवासी ट्रक चालक नीरज व परिचालक उमेश सिंह घायल हो गए । जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा खाई से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से दोनों को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है । एसडीआरएफ के जितेंद्र गिरी ने बताया कि उन्हें ज्योलीकोट पुलिस के द्वारा ट्रक खाई में गिरने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खाई में उतर कर दोनों घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गनीमत रही कि गैस सिलेंडर खाली थे जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । अगर गैस सिलेंडर भरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था ।