Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में तेंदुए का कहर: घर में घुसकर बुजुर्ग को मार डाला, दो दिन बाद मिली लाश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मौलेखाल स्थित पोखरी गांव का है, जहां एक तेंदुए ने घर में घुसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग को अपना शिकार बना लिया। यह घटना बेहद भयावह रही, क्योंकि बुजुर्ग घर में अकेले रहते थे और दो दिनों तक किसी को उनकी मौत की खबर तक नहीं लगी। जब गांववालों को शक हुआ और वे उनका हालचाल लेने पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए।

मृतक की पहचान 60 वर्षीय गोपाल सिंह पुत्र राजे सिंह के रूप में हुई है, जो अकेले अपने घर में रहते थे। गांववालों ने बताया कि दो दिनों से गोपाल सिंह को किसी ने नहीं देखा था, जिससे चिंता बढ़ गई। रविवार सुबह गांव के श्याम सिंह जब उनके घर पहुंचे, तो दरवाजा खोलते ही उनका कलेजा कांप उठा। अंदर गोपाल सिंह की क्षत-विक्षत लाश पड़ी थी, जो तेंदुए के हमले का शिकार बन चुकी थी। यह दृश्य देख गांव में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया।

गोपाल सिंह के दोनों बेटे रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं, जबकि उनकी बेटी की शादी पास के गांव में हुई है। घर में अकेले होने के कारण किसी को समय पर उनकी मौत की भनक तक नहीं लगी। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, क्योंकि जंगली जानवर अब घरों में घुसकर लोगों पर हमला करने लगे हैं।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच शुरू की गई। वन विभाग के रेंज अधिकारी उमेश पांडे ने बताया कि तेंदुए की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द ही पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें -  स्मैक कारोबारी के घर पर पुलिस टीम ने डाली रेड, दो घंटे तलाशी के बाद हाथ लगी सफलता

गांववालों का कहना है कि तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और वे अपने ही घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सरकार और वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों को आशंका है कि तेंदुए ने रात के समय गोपाल सिंह पर हमला किया और उन्हें घर के अंदर ही मार डाला।

वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की अपील की है। इस घटना ने पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग अब हर समय सतर्क रहने को मजबूर हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News